Abhay Pratap Singh | August 26, 2025 | 12:06 PM IST | 1 min read
आरएसएसबी ने 2 नवंबर, 2025 को होने वाली लैब असिस्टेंट परीक्षा स्थगित कर दी है, परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि में आवश्यक कारणों से बदलाव किया है। नोटिस के अनुसार, राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2025 अब 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले , यह परीक्षा 31 अगस्त, 2025 को आयोजित होने वाली थी।
राजस्थान वीडीओ भर्ती 2025 परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नवीनतम अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा आरएसएसबी वीडीओ भर्ती 2025 के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “दिनांक 2 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाली प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2025 को स्थगित करते हुए तथा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2025 की तिथि में आवश्यक कारणों परिवर्तन किया गया है। अब आरएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी।”
Also readUPSSSC JA 2022: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के तहत फाइनल चयनित उम्मीदवारों को विभाग आवंटित
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने बताया कि, प्रयोगशाला सहायक संयुक्त भर्ती 2025 परीक्षा के लिए नई तिथि जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
राजस्थान वीडीओ 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। पेपर में कुल 200 अंकों के लिए 160 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। आरएसएसबी वीडीओ परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान वीडीओ एग्जाम शेड्यूल 2025 की जांच कर सकते हैं: