UPSSSC JA 2022: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के तहत फाइनल चयनित उम्मीदवारों को विभाग आवंटित

Abhay Pratap Singh | August 25, 2025 | 05:01 PM IST | 1 min read

यूपीएसएसएससी ने इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में उम्मीदवारों की नियुक्ति की है।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 1,259 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 1,259 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज यानी 25 अगस्त को विज्ञापन संख्या -08-परीक्षा/2022 के तहत सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट 1,259 उम्मीदवारों को विभाग आवंटित कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवंटित विभाग और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के तहत फाइनल चयनित उम्मीदवारों को चयन की श्रेणी, मेरिट, अभ्यर्थियों द्वारा दी गई विभागों की वरीयता एवं पदों की उपलब्धता के अनुसार विभाग आवंटित किया गया है। आयोग ने कुल कैंडिडेट में से 1,115 का चयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग और 114 का चयन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में किया है।

इससे पहले, आयोग ने 1 अगस्त, 2025 को यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2022 के लिए अंतिम चयन परिणाम जारी किया था। यूपीएसएसएससी जेए भर्ती 2022 के तहत कुल उपरोक्त दो विभागों में कुल 1,262 पदों को भरना था, लेकिन योग्य उम्मीदवारों की कमी के चलते तीन पद रिक्त रह गए।

Also readUPSSSC Junior Assistant Result 2025: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेंस का परिणाम जारी, 1,259 अभ्यर्थी चयनित

आयोग ने जारी आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2022 फाइनल रिजल्ट में 30 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल रूप से चिन्हित किया गया था। आयोग/अधियाचनकर्ता विभाग के निर्णय के अधीन इन अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किए जाने संबंधी सूचना पहले ही दी गई थी।”

यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक 2022 भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022: विभाग आवंटित सूची कैसे जांचें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी जेए आवंंटिन लिस्ट जांच सकते हैं:

  • यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें।
  • ‘नोटिस बोर्ड’ सेक्शन में संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विडों में पीडीएफ फॉर्मेट में एक पीडीएफ ओपन होगी।
  • कैंडिडेट अपना रोल नंबर और विभाग जांचें ।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications