Santosh Kumar | August 3, 2025 | 10:44 AM IST | 2 mins read
जारी परिणाम में 30 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से सम्मिलित किया गया है, जिनका अंतिम चयन आयोग अथवा विभाग के निर्णय पर निर्भर करेगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,262 रिक्तियों के लिए 1,259 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया गया। उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।
सामान्य श्रेणी में 515 पदों के लिए 512 उम्मीदवारों का चयन किया गया, एससी के 257 पदों के लिए 257, एसटी के 27 पदों के लिए 27, ओबीसी के 338 पदों के लिए 338 तथा ईडब्ल्यूएस के 125 पदों के लिए 125 उम्मीदवारों का चयन किया गया।
क्षेत्रीय आरक्षण के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 24 पद थे, जिनमें से 19 का चयन हुआ। भूतपूर्व सैनिकों के लिए 62 पदों में से 44 पद थे, जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए 24 पदों में से एक भी पद पर चयन नहीं हुआ।
दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 49 पद थे, जिनमें से 46 का चयन किया गया। जबकि महिला वर्ग में 251 पद थे और सभी का चयन किया गया। इस प्रकार, लगभग सभी श्रेणियों में चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
जारी परिणाम में 30 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से सम्मिलित किया गया है, जिनका अंतिम चयन आयोग अथवा विभाग के निर्णय पर निर्भर करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेंस का परिणाम चेक कर सकते हैं-
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह चयन परिणाम उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं एवं अपीलों के निर्णयों के अधीन रहेगा। भविष्य में यदि न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित किया जाता है, तो उसका पालन किया जाएगा।