UPSSSC Junior Assistant Result 2022: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेंस का परिणाम जारी, 1,259 अभ्यर्थी चयनित

Santosh Kumar | August 3, 2025 | 10:44 AM IST | 2 mins read

जारी परिणाम में 30 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से सम्मिलित किया गया है, जिनका अंतिम चयन आयोग अथवा विभाग के निर्णय पर निर्भर करेगा।

यूपी जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है।(प्रतीकात्मक-पिक्सल)
यूपी जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है।(प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,262 रिक्तियों के लिए 1,259 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया गया। उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।

सामान्य श्रेणी में 515 पदों के लिए 512 उम्मीदवारों का चयन किया गया, एससी के 257 पदों के लिए 257, एसटी के 27 पदों के लिए 27, ओबीसी के 338 पदों के लिए 338 तथा ईडब्ल्यूएस के 125 पदों के लिए 125 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

क्षेत्रीय आरक्षण के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 24 पद थे, जिनमें से 19 का चयन हुआ। भूतपूर्व सैनिकों के लिए 62 पदों में से 44 पद थे, जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए 24 पदों में से एक भी पद पर चयन नहीं हुआ।

UPSSSC JA Result 2022: विभाग आवंटन की प्रक्रिया जल्द

दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 49 पद थे, जिनमें से 46 का चयन किया गया। जबकि महिला वर्ग में 251 पद थे और सभी का चयन किया गया। इस प्रकार, लगभग सभी श्रेणियों में चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

जारी परिणाम में 30 अभ्यर्थियों को प्रावधिक रूप से सम्मिलित किया गया है, जिनका अंतिम चयन आयोग अथवा विभाग के निर्णय पर निर्भर करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग आवंटन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।

Also readUPSSSC ETO 2023 Result: यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी रिजल्ट upsssc.gov.in पर जारी, कटऑफ अंक जानें

UP Junior Assistant Result 2022: कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेंस का परिणाम चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट मेंस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब, उम्मीदवार सूची में अपना रोल नंबर देख सकते हैं।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह चयन परिणाम उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं एवं अपीलों के निर्णयों के अधीन रहेगा। भविष्य में यदि न्यायालय द्वारा कोई आदेश पारित किया जाता है, तो उसका पालन किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications