Abhay Pratap Singh | August 25, 2025 | 03:35 PM IST | 2 mins read
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है।
नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (ग्रेड-II/टेक्निकल) के 394 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार केवल गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.gov.in या एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू है। आईबी जेआईओ आवेदन फॉर्म और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2025 है। हालांकि, एसबीआई चालान के माध्यम से जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिस एप्लीकेशन फीस केवल ऑफलाइन शाखा में जमा करने की आखिरी तिथि 16 सितंबर है।
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की आखिरी तिथि से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू/व्यक्तिगत परीक्षण को शामिल किया गया है।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें ¼ नेगेटिव मार्किंग भी है। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक प्रति माह तक वेतन और अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबी जेआईओ नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 1,500 प्रदर्शनकारी रामलीला मैदान में एकत्र हुए तथा कई अनुरोधों और सूचनाओं के बावजूद 100 ने निर्धारित समय के बाद वहां से जाने से इनकार कर दिया।
Press Trust of India