Bihar SHS Recruitment 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1068 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी, जानें आवेदन डेट, फीस

Santosh Kumar | August 24, 2025 | 06:10 PM IST | 2 mins read

एनएचएम के तहत सीनियर लैब टेक्नीशियन को 24,000 रुपये प्रतिमाह तथा लैब टेक्नीशियन को 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (एसएचएस) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के 1068 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक है।

उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन में 'बिहार एसएचएस लैब टेक्नीशियन भर्ती 2025' लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पंजीकरण के लिए नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।

Bihar SHS Recruitment 2025: बिहार लैब टेक्नीशियन आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आवेदन पत्र भरना और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। बिहार एसएचएस भर्ती के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है।

जबकि बिहार के एससी/एसटी वर्ग के स्थायी निवासी तथा आरक्षित व अनारक्षित महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 125 रुपये रखा गया है। बिहार के बाहर के सभी पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क देना होगा।

वहीं, 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 125 रुपये है। इस भर्ती में कुल 1068 पद शामिल हैं, जिनमें लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों का वितरण अधिसूचना में विस्तृत रूप से दिया गया है।

Also readRRB NTPC Cutoff 2025: आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर के लिए क्या हो सकता है कटऑफ? जानें पिछले वर्ष के आंकड़े

Bihar SHS Recruitment 2025: आयु सीमा, वेतन

न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए तय की गई है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस (पुरुष) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है।

पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) तथा सामान्य व ईडब्ल्यूएस (महिला) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। जबकि एससी व एसटी (पुरुष व महिला) अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है।

एनएचएम के तहत सीनियर लैब टेक्नीशियन को 24,000 रुपये प्रतिमाह तथा लैब टेक्नीशियन को 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अधिसूचना में देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications