Bihar News: म्यांमा में फर्जी नौकरी गिरोह के कब्जे से बिहार के बीटेक स्नातक युवक को कराया गया मुक्त

Press Trust of India | August 31, 2025 | 03:34 PM IST | 1 min read

अधिकारियों ने आगे बताया कि म्यांमा के संबंधित अधिकारियों ने सचिन कुमार को मुक्त करा भारतीय दूतावास को सौंप दिया।

अधिकारी ने बताया कि, अपहरणकर्ताओं ने सचिन कुमार को साइबर अपराध में संलिप्त होने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
अधिकारी ने बताया कि, अपहरणकर्ताओं ने सचिन कुमार को साइबर अपराध में संलिप्त होने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले बीटेक स्नातक युवक को म्यांमा में फर्जी नौकरी गिरोह के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह ने युवक को कथित तौर पर दो महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा था।

अधिकारियों ने आगे बताया कि म्यांमा के संबंधित अधिकारियों ने सचिन कुमार को मुक्त करा भारतीय दूतावास को सौंप दिया। पीड़ित सचिन कुमार 29 अगस्त, 2025 को कोलकाता के रास्ते पटना पहुंचे हैं।

पटना नगर (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘उसे एक नेपाली एजेंट ने म्यांमा में अधिक वेतन वाली नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। एजेंट ने उसे टूरिस्ट वीजा पर म्यांमा भेजा। जून के अंत में जब वह म्यांमा पहुंचा, तो उसे बंधक बना लिया गया।’’

Also readUttarakhand Pharmacist Job: उत्तराखंड में फार्मासिस्ट भर्ती के लिए बीफार्मा डिग्री धारक पात्र नहीं - एचसी

पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने सचिन कुमार को साइबर अपराध में संलिप्त होने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। उन्होंने ने बताया कि दानापुर में उसके परिवार के सदस्यों से भी संपर्क किया गया और उसकी रिहाई के लिए फिरौती की रकम मांगी गई।

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक विशेष जांच दल गठित किया गया तथा राजनयिक माध्यमों से म्यांमा के अधिकारियों से संपर्क किया गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications