Mumbai Burqa Row: मुंबई के एक कॉलेज में बुर्का-नकाब बैन के खिलाफ प्रदर्शन, 6 छात्राओं पर मामला दर्ज

Press Trust of India | December 4, 2025 | 10:43 PM IST | 1 min read

यह विरोध संस्थान प्रबंधन द्वारा कक्षाओं के भीतर बुर्का एवं नकाब पर प्रतिबंध लगाने वाले ड्रेस कोड को लागू किए जाने के बाद शुरू हुआ है।

छात्राएं पुलिस की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन कर रही थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छात्राएं पुलिस की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन कर रही थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

मुंबई: गोरेगांव इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान में बुर्का-नकाब पर प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर छह छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने 4 दिसंबर को यह जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गई जब जानकारी मिली कि विवेक विद्यालय और जूनियर कॉलेज के बाहर कुछ महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठी हैं।

आगे कहा कि, यह विरोध संस्थान प्रबंधन द्वारा कक्षाओं के भीतर बुर्का एवं नकाब पर प्रतिबंध लगाने वाले ड्रेस कोड को लागू किए जाने के बाद शुरू हुआ है।

Also readएसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

उन्होंने कहा, “छात्राएं पुलिस की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन कर रही थी। जब पुलिसकर्मियों ने छात्राओं से आंदोलन खत्म करने के लिए कहा तो उन्होंने उनसे बहस की।”

पुलिस ने कहा कि छह छात्राओं के खिलाफ गैरकानूनी सभा के लिए मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन अज्ञात हैं। विरोध कर रही छात्राओं का एक वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications