Abhay Pratap Singh | August 31, 2025 | 04:06 PM IST | 2 mins read
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 है।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कक्षा 6 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए कल यानी 1 सितंबर, 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। छात्र और उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जाकर बिहार सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन पत्र भर सकेंगे।
बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2025 (दोपहर 12:00 बजे) निर्धारित की गई है। बीएसईबी एसएवी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 में दो चरणों यानी प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा और मुख्य प्रवेश परीक्षा को शामिल किया गया है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो। आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2026 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस/ ईबीसी/ बीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 50 रुपए लागू किया गया है।
Also readBBOSE 12 Exam Dates: बिहार ओपन स्कूल 12वीं की दिसंबर परीक्षा तिथियों में बदलाव, नई डेट्स जारी
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 31 अक्टूबर को 150 अंकों के लिए एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा दो पालियों में कुल 300 अंकों के लिए आयोजित होगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए लड़कों और लड़कियों के लिए क्रमशः 60-60 सीटें आरक्षित हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार 5% क्षैतिज आरक्षण के हकदार हैं। चयनित छात्रों की विकलांगता का स्तर 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।” ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी सिमलतला की ऑफिशियल वेबसाइट biharsimultala.com पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसएवी एंट्रेंस एग्जाम 2026 क्लास 6 के लिए आवेदन कर सकते हैं: