BBOSE 12 Exam Dates: बिहार ओपन स्कूल 12वीं की दिसंबर परीक्षा तिथियों में बदलाव, नई डेट्स जारी

Saurabh Pandey | August 26, 2025 | 10:24 AM IST | 1 min read

बिहार ओपन स्कूल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। छात्रों को प्रश्नों को समझने और पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

जो छात्र लिख नहीं सकते, उन्हें गैर-मैट्रिक योग्यता वाले लेखक की सुविधा दी जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
जो छात्र लिख नहीं सकते, उन्हें गैर-मैट्रिक योग्यता वाले लेखक की सुविधा दी जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) सैद्धांतिक परीक्षा दिसंबर, 2024 के अन्तर्गत 26 अगस्त 2025 एवं 6 सितंबर 2025 की परीक्षा तिथियां अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित कर दी गई हैं।

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने संशोधित परीक्षा तिथियां जारी कर दी है। अब बिहार ओपन स्कूल 12वीं की दिसंबर परीक्षा 9 एवं 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

बिहार ओपन स्कूल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। छात्रों को प्रश्नों को समझने और पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

विशेष रूप से, जो दिव्यांग छात्र स्वयं लिखने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति लेने के बाद एक लेखक या स्क्राइब रखने की अनुमति होगी।

Also read BBOSE 10th Date Sheet 2025: बिहार ओपन स्कूल 10वीं डेटशीट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए जारी, एग्जाम 25 अगस्त से

BBOSE Class 12 Schedule 2025: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

पूर्व की तिथि
संशोधित तिथि
प्रथम पाली
विषय कोड
विषय का नाम
द्वितीय पाली
विषय कोड
विषय का नाम
26 अगस्त 2025 (मंगलवार)
9 सितम्बर 2025 (मंगलवार)
सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक
310
गणित
दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक
312
रसायन विज्ञान
6 सितम्बर 2025 (शनिवार)
10 सितम्बर 2025 (बुधवार)
सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक
318
व्यवसाय अध्ययन
दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक
324 325
शिक्षाशास्त्र दर्शनशास्त्र
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications