UPSC CAPF Recruitment 2024: यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, upsc.gov.in पर करें आवेदन
सीएपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | May 13, 2024 | 10:16 AM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कल यानी 14 मई को यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते है।
केंद्रीय सशस्त्र बल में सहायक कमांडेंट (समूह ए) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे महिला उम्मीदवार/ एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 4 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।
सीएपीएफ रिक्रूटमेंट एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट का चयन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू/ पर्सनॉलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में की जाएगी।
UPSC CAPF 2024 Application Form: आवेदन प्रक्रिया जानें
यूपीएससी सीएपीएफ 2024 आवेदन फॉर्म निम्नलिखित चरणों की सहायता से भर सकते हैं:
- कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर upsc.gov.in जाएं।
- होमपेज पर, What’s New सेक्शन में भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां Click here लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें