AIIMS INI CET 2024 Admit Card: एम्स आईएनआई सीईटी हाल टिकट आज aiimsexams.ac.in पर होगा जारी, परीक्षा 19 मई को

एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आईएनआई सीईटी 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

आईएनआई सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईएनआई सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 13, 2024 | 08:50 AM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आज यानी 13 मई को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024 (आईएनआई सीईटी 2024) एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट आईएनआई सीईटी 2024 हाल टिकट aiimsexams.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

एम्स आईएनआई सीईटी 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी, ईयूसी कोड, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। जुलाई 2024 सत्र के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले आवेदकों के लिए INI CET Exam 19 मई को आयोजित होगी।

INI CET 2024 एग्जाम अंग्रेजी माध्यम में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। आईएनआई सीईटी प्रश्न पत्र में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। छात्रों को आईएनआई सीईटी 2024 परीक्षा में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय दिया जाएगा।

Also readAIIMS NORCET 6 Stage 2 Result 2024: एम्स NORCET 6 चरण 2 परिणाम aiimsexams.ac.in पर जारी

आईएनआई कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए कैंडिडेट को एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

INI CET 2024 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें?

आईएनआई सीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Academic’ सेक्शन पर विजिट करें।
  • अब INI-CET MD/MS/MDS/DM/MCh course लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी, ईयूसी कोड, पासवर्ड और कैप्चा कोड का दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • आईएनआई सीईटी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आईएनआई सीईटी हाल टिकट 2024 में दिए गए सभी विवरण जांचें।
  • कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

INI CET 2024: पाठ्यक्रम

आईएनआई सीईटी 2024 का आयोजन एम्स द्वारा मास्टर ऑफ डिजीज (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), Master of Chirurgiae (एमसीएच), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। INI CET 2024 में भाग लेने वाले संस्थानों में सभी एम्स, जिपमर पुडुचेरी, निमहंस बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications