SSC Stenographer Marks 2023-24: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी सीबीई और स्किल टेस्ट के अंक ssc.nic.in पर जारी

उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करके डैशबोर्ड पर जाना होगा और 'परिणाम / अंक' टैब पर क्लिक करना होगा।

उम्मीदवार आज यानी 17 जुलाई से 16 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक अपने अंक ऑनलाइन देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आज यानी 17 जुलाई से 16 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक अपने अंक ऑनलाइन देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 17, 2025 | 10:50 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2023 और 2024 के अंतिम परिणाम के बाद, अब उम्मीदवारों के सीबीई (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) और कौशल परीक्षा के अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार आज यानी 17 जुलाई से 16 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक अपने अंक ऑनलाइन देख सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी अंकों की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करके डैशबोर्ड पर जाना होगा और 'परिणाम / अंक' टैब पर क्लिक करना होगा।

SSC Stenographer Grade C Result: अंतिम परिणाम पहले ही जारी

आयोग ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी चाहें तो अपने स्कोरकार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि निर्धारित समय सीमा के बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट देख सकते हैं।

इससे पहले, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 24 जून 2025 को और 2024 का परिणाम 30 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया।

Also readSSC CHSL Registration 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, महत्वपूर्ण तिथि जानें

SSC Stenographer Grade C Marks: कैसे करें चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी अंक चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आवश्यक विवरण डालकर आईडी लॉगिन करें।
  • अब डैशबोर्ड पर परिणाम/अंक लिंक टैब पर क्लिक करें।
  • एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • उम्मीदवार इसमें अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैटेगरी, प्राप्त अंक और कुल अंक दिए गए हैं। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अंक अपलोड करने की अधिसूचना जारी की है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications