SSC CHSL Registration 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, महत्वपूर्ण तिथि जानें

एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है।

एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 17, 2025 | 12:01 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कल यानी 18 जुलाई को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2025 (SSC CHSL 2025 Exam) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएसएल 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ‘आवेदन पत्र सुधार हेतु विंडो’ 23 जुलाई से 24 जुलाई (रात 11:00 बजे) तक खुली रहेगी।

SSC CHSL Qualification Eligibility 2025: पात्रता मानदंड

  • उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)/ DEO ग्रेड ‘A’ पद के लिए पात्रता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए।
  • एलडीसी / जेएसए और DEO/DEO ग्रेड ‘A’ (उपरोक्त विभागों/मंत्रालयों को छोड़कर) के पदों के लिए पात्रता - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Also readSSC Selection Post 13 Exam Date: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 13 एग्जाम डेट घोषित, 24 जुलाई से परीक्षा, जानें शेड्यूल

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए अर्थात कैंडिडेट का जन्म 02-01-1999 से पहले और 01-01-2008 के बाद न हुआ हो। आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट देने का भी प्रावधान है।

एसएससी सीएचएसएल 2025 भर्ती चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में टियर 1 और टियर 2 परीक्षा को शामिल किया गया है। एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,131 पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।

SSC CHSL 2025 Last Date to Apply: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि23 जून से 18 जुलाई, 2025
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय
18 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय
19 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक)
आवेदन पत्र सुधार विंडो और सुधार शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान की तिथियां
23 जुलाई से 24 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक)
टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम
8 सितंबर से 18 सितंबर, 2025 तक
टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम
फरवरी-मार्च 2026
आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
18003093063
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications