Abhay Pratap Singh | July 17, 2025 | 12:01 PM IST | 2 mins read
एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कल यानी 18 जुलाई को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2025 (SSC CHSL 2025 Exam) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएसएल 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ‘आवेदन पत्र सुधार हेतु विंडो’ 23 जुलाई से 24 जुलाई (रात 11:00 बजे) तक खुली रहेगी।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए अर्थात कैंडिडेट का जन्म 02-01-1999 से पहले और 01-01-2008 के बाद न हुआ हो। आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट देने का भी प्रावधान है।
एसएससी सीएचएसएल 2025 भर्ती चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में टियर 1 और टियर 2 परीक्षा को शामिल किया गया है। एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,131 पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि | 23 जून से 18 जुलाई, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय | 18 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक) |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय | 19 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक) |
आवेदन पत्र सुधार विंडो और सुधार शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान की तिथियां | 23 जुलाई से 24 जुलाई, 2025 (रात 11:00 बजे तक) |
टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम | 8 सितंबर से 18 सितंबर, 2025 तक |
टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम | फरवरी-मार्च 2026 |
आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | 18003093063 |