Santosh Kumar | July 15, 2025 | 07:49 PM IST | 1 min read
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती 2025 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 2-3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 2423 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। एसएससी भर्ती परीक्षा 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 2025 फेज 13 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) होगी जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू होगी।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती 2025 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 2-3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश प्रमाण पत्र का प्रिंटआउट अवश्य लाना होगा।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती प्रक्रिया में, सीबीई उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण, यानी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। यह दस्तावेज सत्यापन संबंधित पद श्रेणियों के क्षेत्रीय कार्यालयों में किया जाता है।
इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट से कॉल लेटर जारी किया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के समय शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि जमा करने होंगे। इसके बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2025 को शुरू हुए और 23 जून 2025 को समाप्त हुए। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।