UPSC CAPF Recruitment 2024: यूपीएससी सीएपीएफ के तहत 506 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 4 अगस्त को

यूपीएससी सीएपीएफ 2024 भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है। महिला और रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को शुल्क में छूट दी गई है।

यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 4 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट 'MHA')
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 4 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट 'MHA')

Abhay Pratap Singh | April 25, 2024 | 12:21 PM IST

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 24 अप्रैल से यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिला, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। कैंडिडेट की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। वहीं, आवेदक का जन्म 2 अगस्त 1999 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ हो।

Also readUPSC CAPF 2024: यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती के लिए आवेदन upsc.gov.in पर शुरू, अंतिम तिथि 14 मई

यूपीएसी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 506 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें से बीएसएफ में 186 पद, सीआरपीएफ में 120 पद और सीआईएसएफ में 100 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एसएसबी में 42 पद और आईटीबीपी के 58 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सीएपीएफ एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू/ पर्सनॉलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्टेड उम्मीवारों को 56,100 रुपये से 1, 77,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा जाएगा।

संघ लोक सेवा आयोग केंद्रीय सशस्त्र बलों में सहायक कमांडेंट (समूह ए) की भर्ती के लिए 4 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

UPSC CAPF 2024 Application Form: आवेदन करें

कैंडिडेट नीचे दिए गए चरणों का पालन कर यूपीएससी सीएपीएफ 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर upsc.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज पर, What’s New सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां पर Click here लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications