UPPSC AE Result 2025: यूपीपीएससी एई रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, 7358 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित
Saurabh Pandey | May 26, 2025 | 11:04 PM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी एई प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न विषयों में 604 रिक्तियों को भरने के लिए 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सहायक अभियंता (एई) सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एई प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न विषयों में 604 रिक्तियों को भरने के लिए 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने ओटीआर नंबर या रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं।
UPPSC AE Result 2025: मेन्स के लिए चयनित अभ्यर्थी
यूपीपीएससी एई प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 78798 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से कुल 31639 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर सामान्य / विशेष चयन की कुल 609 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
यूपीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि यूपीपीएससी एई मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम एवं मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने आदि के सम्बन्ध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कटआफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
UPPSC AE 2025 Result : चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा में 200 एमसीक्यू (पेपर 1- सामान्य हिंदी और इंजीनियरिंग योग्यता, पेपर 2 - सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग अनुशासन) होंगे, यानी कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी । प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवारों को कटऑफ से ऊपर स्कोर करना होगा।
मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1: सामान्य हिंदी और इंजीनियरिंग विषय, पेपर 2 - सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग विषय। प्रत्येक पेपर 375 अंक का होगा। दोनों पेपरों को मिलाकर कुल 750 अंक होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
इंटरव्यू - यूपीपीएससी एई इंटरव्यू 100 अंक का होगा, जिसमें तकनीकी ज्ञान और व्यक्तित्व का आंकलन किआ जाएगा, दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा।
यूपीपीएससी एई फाइनल मेरिट सूची मुख्य (750 अंक) और इंटरव्यू (100 अंक) के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी, जो कुल 850 अंक होंगे। प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग है।
अगली खबर
]Rajasthan BSTC Admit Card 2025: राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड predeledraj2025.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें
बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ नीला/काला बॉलपेन, पासपोर्ट फोटो, वैध मूल फोटो पहचान पत्र और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट