राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 25, 2025 | 11:45 AM IST
नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट वर्धमान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in के माध्यम से बीएसटीसी प्री डीएलएड 2025 एडमिट कार्ड जांच सकते हैं।
राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ नीला/काला बॉलपेन, रंगीन पासपोर्ट फोटो, वैध मूल फोटो पहचान पत्र और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है।
बीएसटीसी प्री डीएलएड 2025 परीक्षा 1 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक है। राजस्थान प्री डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावजे है।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा गया है, जिसमें मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता और अंग्रेजी एवं संस्कृत/ हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में कुल 600 अंकों के लिए 200 प्रश्न होंगे। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
नोटिस में कहा गया कि, “नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पहले संबंधित केंद्र पर केंद्राधीक्षक को लिखित सूचना देना अनिवार्य है।” अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को predeledraj2025.in/BstC25/vcnt.php पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थआन प्री डीएलएड एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: