Jharkhand NEET UG Counselling 2025: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, jceceb.jharkhand.gov.in करें आवेदन

झारखंड राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए राज्य मेरिट सूची 29 जुलाई को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए राज्य मेरिट सूची 29 जुलाई को जारी की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 17, 2025 | 02:09 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने नीट यूजी 2025 परिणाम के आधार पर राज्य मेरिट सूची तैयार करने तथा एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर 16 से 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार फॉर्म में अंतिम तिथि 27 जुलाई तक सुधार कर सकते है। राउंड 1 के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को जारी की जाएगी। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी-1/बीसी-2 वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए तथा एससी/एसटी/सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए है।

पात्रता मानदंड के अनुसार, कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान/बायोटेक्नोलॉजी में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी 2025 की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करना आवश्यक है।

उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 दिसंबर, 2025 से की जाएगी। जेसीईसीईबी द्वारा झारखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग चार चरणों राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रै वैकेंसी राउंड के लिए आयोजित की जाएगी।

Also readNEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण 21 जुलाई से; जानें शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया

सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी-1/ बीसी-2 कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग फीस के रूप में 1000 रुपए तथा एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला कैंडिडेट को 500 रुपए शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर झारखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जांच सकते हैं।

Jharkhand NEET UG Counselling 2025: सुरक्षा राशि

नीचे सारणी में उम्मीदवार कैटेगरी और संस्थान के अनुसार सुरक्षा राशि की जांच कर सकते हैं:

संस्थान का प्रकारएमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए सुरक्षा राशि
सरकारी कॉलेजयूआर/ ईडब्ल्यूएस - 20,000 रुपए
एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी - 10,000 रुपए
डीम्ड/ निजीमेडिकल कॉलेज - 2,00,000 रुपए
डेंटल कॉलेज - 1,00,000 रुपए
सरकारी/ निजी दोनों कॉलेजों के लिएमेडकल कॉलेज - 2,00,000
डेंटल कॉलेज - 1,00,000
स्ट्रे मॉप-अप50,000 रुपए

Jharkhand NEET UG Round 1 Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 का शेड्यूल नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि
सीट आवंटन के लिए आवेदन
30 जुलाई, 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने की अंतिम तिथि
3 सितंबर, 2025
यदि आवश्यक हो तो भरे हुए विकल्पों में संपादन
4 सितंबर, 2025
सीट आवंटन और प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना
6 से 12 सितंबर, 2025 तक
दस्तावेज सत्यापन और संबंधित संस्थान में प्रवेश
7 से 12 सितंबर, 2025 तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications