MP SET 2024: मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी, 21 मार्च से करें आवेदन

एमपी एसईटी 2024 में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्नपत्र (अनिवार्य) सामान्य प्रश्नपत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति का होगा। जबकि दूसरा प्रश्न पत्र (एच्छिक) चयनित विषय का होगा।

एमपी एसईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 09:38 PM IST

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमपी एसईटी 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक है।

एमपी सेट 2024 बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र में सुधार 27 मार्च से 22 अप्रैल तक किया जा सकेगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र में सुधार 21 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जा सकेगा। आवेदन पत्र भरते समय परीक्षा शहर सावधानी पूर्वक भरें, क्योंकि आयोग परीक्षा शहर में कोई बदलाव नहीं करेगा।

MP SET 2024 Syllabus महत्वपूर्ण बिंदु

एमपी सेट 2024 ओएमआर आधारित ऑफलाइन मोड के माध्यम से 20 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में दो प्रश्न होंगे। एमपी सेट 2024 परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं लिया जा सकेगा। मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन आयोग ने यूजीसी और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही जारी किया है।

MP SET 2024 Eligibility शैक्षणिक योग्यता

एमपी सेट 2024 अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर पास होना चाहिए अथवा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर में पढ़ने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के योग्यता अंक 55 प्रतिशत होना चाहिए, जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए यह 50 प्रतिशत है।

Also read CUET PG 2024 Admit Card: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 20, 21 तारीख की परीक्षा के लिए pgcuet.samarth.ac.in पर जारी

MP SET 2024 Exam Date इन शहरों में होगी परीक्षा

एमपी सेट 2024 इंदौर, भोपाल, ग्वालियर,जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में आयोजित की जाएगी। आवेदन करते समय परीक्षा शहर सावधानी पूर्वक भरें, क्योंकि बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

MP SET 2024 Registration मार्किंग स्कीम

मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इस परीक्षा में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। किसी भी अनुत्तरित प्रश्न के लिए कोई भी अंक नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी को केवल एक ही विकल्प उत्तर के तौर पर चुनना होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]