MP Forest Guard Result 2023: एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट esb.mp.gov.in पर जारी, ऐसे देखें परिणाम

Santosh Kumar | March 15, 2024 | 09:53 AM IST | 1 min read

एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 25 मई से 20 जून, 2023 तक आयोजित की गई थी। परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट जारी (इमेज-पीटीआई)
एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट जारी (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने एमपी फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट 2023-24 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल गार्ड और सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 25 मई से 20 जून, 2023 तक आयोजित की गई थी।

परिणामों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। बता दें कि यह भर्ती परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल गार्ड और सहायक जेल अधीक्षक की कुल 2112 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।

MP Forest Guard Result 2023: डाउनलोड प्रक्रिया

एमपी फॉरेस्ट गार्ड 2023 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरण दर चरण की मदद ले सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाएं।
  • Latest Updates अनुभाग में 'First Phase Result - Combined Recruitment 2023' पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां, आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन नंबर दर्ज करें।
  • आपका एमपी फॉरेस्ट गार्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Also readMP RTE Admission: एमपी में ‘ऑनलाइन लॉटरी’ के माध्यम से आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश शुरू

एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 में उम्मीदवार चयन के लिए पांच चरण से होकर गुजरना होगा। इनमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में आगे बढ़ने के पात्र हैं, जिसमें शारीरिक परीक्षा भी शामिल है। एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 से संबंधित अधिक जानकारी और विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications