अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर परीक्षा केंद्र या कक्षा में अनियमितता, कदाचार या अन्य समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।
Santosh Kumar | July 16, 2025 | 06:25 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (एई) भर्ती परीक्षा से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु ‘ग्रिवेंस’ पोर्टल सक्रिय कर दिया है। आयोग ने यह कदम परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और मनगढ़ंत, बनावटी या झूठी शिकायतों को रोकने के उद्देश्य से उठाया है। अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध ‘ग्रिवेंस’ बटन के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अभ्यर्थी बीपीएससी एई परीक्षा समाप्त होने के 48 घंटे के भीतर परीक्षा केंद्र या कक्षा में अनियमितता, कदाचार या अन्य समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के साथ एक शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
अधिसूचना के अनुसार, बिना शपथ पत्र के की गई शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में अनियमितता या गड़बड़ी की शिकायत है तो उसे पूरी जानकारी के साथ स्पष्ट रूप से शिकायत दर्ज करानी होगी।
इसके अलावा, घटना का समय, स्थान, प्रमाण और संबंधित व्यक्ति का नाम (यदि ज्ञात हो) देना आवश्यक है ताकि उचित जाँच की जा सके। सटीक जानकारी, प्रमाण या शपथ पत्र के बिना की गई शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा।
केवल वे अभ्यर्थी ही शिकायत कर सकते हैं जो बीपीएससी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, अन्य की शिकायतें मान्य नहीं होंगी। मनगढ़ंत, झूठी, भ्रामक या अनुमान पर आधारित शिकायत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सभी शिकायतों की जांच संबंधित अधिकारी और जिला स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी और 72 घंटे के भीतर आयोग को रिपोर्ट देंगे। जांच में परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी और वहां उपस्थित पर्यवेक्षकों के बयानों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
यह भर्ती जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, मेस हेल्पर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) जैसे 1377 विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों के लिए आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar