CUET PG 2024 Admit Card: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 20, 21 तारीख की परीक्षा के लिए pgcuet.samarth.ac.in पर जारी

सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन 28 मार्च तक किया जाएगा। सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)सीयूईटी पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 16, 2024 | 08:33 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 20 और 21 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

एनटीए अलग-अलग तारीख की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर रहा है। सीयूईटी पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड में महत्वपूर्ण विवरण जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, लिंग, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा केंद्र कोड, केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, विषय आदि शामिल होगा।

Background wave

CUET PG 2024 देश-विदेश के 326 केंद्रों पर परीक्षा

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा देश भर के विभिन्न राज्यों के 302 और देश के बाहर 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में हो रही है। एग्जाम के लिए शहर सूचना पर्ची उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड दिखाना जरूरी

एनटीए की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही कहा गया है कि कोई दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

Also read Bihar Board 12th Result 2024 Live: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जल्द, मेरिट लिस्ट लिंक, लाइव अपडेट्स देखें

एनटीए ने कहा है कि उन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जिनकी परीक्षाएं 20 और 21 मार्च के बाद बाद की तारीखों में निर्धारित हैं, उन्हें भी अपडेट किया जाएगा और उनका एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना सीयूईटी पीजी 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2024 परीक्षा पैटर्न

CUET PG 2024 परीक्षा में 75 प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 1 घंटे 45 मिनट में देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे, जबकि एक अंक काटा जाएगा। सीयूईटी पीजी 2024 को पास करने के लिए परीक्षार्थियों को 45% अंक प्राप्त करने होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications