Kolkata Hijab Row: कोलकाता यूनिवर्सिटी के निजी कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा
शिक्षिका संजीदा कादर ने 5 जून को कॉलेज प्रशासन पर हिजाब पहनने से मना करने का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था। विवाद तब शुरू हुआ जब कॉलेज ने उन्हें 31 मई के बाद कार्यस्थल पर हिजाब न पहनने का निर्देश दिया।
Press Trust of India | June 11, 2024 | 02:36 PM IST
नई दिल्ली: कोलकाता विश्वविद्यालय के एक निजी कॉलेज में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने हिजाब पहनने को लेकर उठे विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक संस्थान ने कथित तौर पर शिक्षिका को कॉलेज में हिजाब पहनने से मना किया था, जिसके बाद टीचर ने यह कदम उठाया। शिक्षिका संजीदा कादर का कहना है कि कॉलेज के नोटिस के कारण उनके मूल्यों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
शिक्षिका संजीदा कादर ने 5 जून को कॉलेज प्रशासन पर हिजाब पहनने से मना करने का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब कॉलेज ने उन्हें 31 मई के बाद कार्यस्थल पर हिजाब न पहनने का निर्देश दिया। जब यह मामला लोगों के बीच पहुंचा और इस पर हंगामा हुआ तो कॉलेज प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दावा किया कि यह एक 'गलतफहमी' थी।
कॉलेज के अनुसार, उन्होंने कभी भी उन्हें सिर ढकने से नहीं रोका। कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि संजीदा कादर अपना इस्तीफा वापस ले लेंगी और मंगलवार को काम पर लौट आएंगी। बता दें कि संजीदा पिछले 3 साल से इस कॉलेज में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं।
शिक्षिका संजीदा कादर ने कहा, "मुझे सोमवार को कार्यालय से एक ईमेल मिला। मैं अपने अगले कदमों का विश्लेषण करूंगी और फिर फैसला करूंगी। लेकिन मैं मंगलवार को कॉलेज नहीं जा रही हूं।" ईमेल में कहा गया है कि सभी संकाय सदस्यों के लिए ड्रेस कोड के अनुसार, जिसकी समय-समय पर समीक्षा और मूल्यांकन किया जाता है, वह कक्षाएं लेते समय अपने सिर को ढकने के लिए दुपट्टा या दुपट्टा का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।
कॉलेज गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष गोपाल दास ने पीटीआई से कहा, "कोई निर्देश या निषेध नहीं था, और कॉलेज के अधिकारी हर हितधारक की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। वह मंगलवार से कक्षाएं फिर से शुरू करेंगी। कोई गलतफहमी नहीं है। हमने उनके साथ लंबी चर्चा की। शुरुआती घटनाक्रम कुछ गलतफहमी का नतीजा था।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें