KKSU: कविकुलगुरु कालिदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी की सड़क हादसे में हुई मौत

Press Trust of India | August 23, 2025 | 04:27 PM IST | 1 min read

प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी इससे पहले वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति थे।

नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थित कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक में प्रो हरे राम त्रिपाठी वीसी के पद पर नियुक्त थे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/KKSU)
नागपुर (महाराष्ट्र) में स्थित कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक में प्रो हरे राम त्रिपाठी वीसी के पद पर नियुक्त थे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट/KKSU)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। बताया गया कि इस दौरान दंपति इनोवा कार से वाराणसी से कुशीनगर जिले स्थित अपने गांव जा रहे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनूप कुमार ने बताया कि हादासा गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर कुसमा गांव के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार इनोवा कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी (58) और उनकी पत्नी बदामी देवी (56) की मौके पर ही मौत हो गई।

एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दंपति की मौत हो चुकी थी। कार चालक वैभव मिश्रा (35) गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Also readRajasthan: राजस्थान में सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से चार बच्चों की मौत, 17 घायल

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। एएसपी कुमार ने बताया कि बिहार के गोपालगंज निवासी घायल चालक वैभव मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी इससे पहले वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे थे। इसी थाना क्षेत्र में 2005 में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रख्यात साहित्यकार एवं राज्यसभा सदस्य पंडित विद्यानिवास मिश्र की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications