Press Trust of India | July 25, 2025 | 11:08 AM IST | 1 min read
कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और आपदा राहत दल भी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। इमारत गिरने की खबर मिलते ही स्कूली बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
नई दिल्ली : राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई, जिसमें चार बच्चों की दबकर मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुआ जब बच्चे कक्षाएं ले रहे थे।
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि चार बच्चों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।
कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और आपदा राहत दल भी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। इमारत गिरने की खबर मिलते ही स्कूली बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
Also read Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटेट रिजल्ट ptetvmoukota2025.com पर जारी
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुझे झालावाड़ ज़िले के पिपलोदी मिडिल स्कूल से जुड़ी एक दुखद खबर मिली है। स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। मैंने जिला मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों को घायल बच्चों को हर संभव राहत और इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मैं इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच करवाऊंगा।"
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल 460 छात्रों ने विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला लिया और 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 1,270 तक पहुंच गई, जिसमें 402 पीजी एवं पीएचडी छात्र तथा 868 लघुकालिक पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल हैं।
Santosh Kumar