MCC NEET UG 2025 Counselling: एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 29 अगस्त से शुरू होगी, संशोधित शेड्यूल जल्द

Abhay Pratap Singh | August 23, 2025 | 03:11 PM IST | 2 mins read

इससे पहले, एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होनी थी।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MMC) की ओर से नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग (NEET UG 2025 Round 2 Counselling) 29 अगस्त से शुरू की जाएगी। एमसीसी ने आज यानी 23 अगस्त को जारी आधिकारिक सूचना में बताया कि, राउंड 2 के लिए संशोधित शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया अब 29 अगस्त से शुरू होगी। इससे पहले, राउंड 2 काउंसलिंग की शुरुआत 22 अगस्त से होनी थी, लेकिन राउंड 1 की सीटों से इस्तीफे की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ाए जाने के कारण इसमें देरी हुई है।

एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, रिपोर्टिंग, पंजीकरण या आवंटित सीटों से नाम वापसी जैसे चरण शामिल हैं। यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने वाले नीट यूजी 2025 में सफल उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए कराई जाएगी।

Also readMCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 1 सीट के लिए रेजिग्नेशन प्रक्रिया आज से शुरू, लास्ट डेट 25 अगस्त

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-2 में नई अधिकृत एमबीबीएस सीटों को शामिल करने के लिए सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-2 को संभवतः 29 अगस्त, 2025 से शुरू करने का निर्णय लिया है। राउंड-2 का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।”

नीट यूजी काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड, नीट यूजी अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10-12 की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो), निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और दिव्यांग प्रमाण पत्र (लागू हो तो) जैसे दस्तावेजों की आवश्कता होगी।

NEET UG Round 2 Counselling 2025: पंजीकरण प्रक्रिया

नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग की जांच कर सकते हैं:

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं ।
  • यूजी मेडिकल काउंसलिंग 2025 पर क्लिक करें।
  • ‘राउंड 2 - पंजीकरण/विकल्प भरना’ का चयन करें।
  • नीट आवेदन संख्या, पासवर्ड और DOB के साथ लॉगिन करें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और विकल्प भरें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications