Abhay Pratap Singh | August 23, 2025 | 02:16 PM IST | 2 mins read
बीपीएससी एईडीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 27 अगस्त से उपलब्ध करा दी जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या-87/2025 के तहत बिहार के शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी और 26 सितंबर, 2025 को समाप्त होगी।
बीपीएससी एईडीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (यूजी) की डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 सितंबर, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के कुल 935 पदों को भरा जाएगा, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 374 पद शामिल हैं। इसके अलावा, बिहार एईडीओ 2025 भर्ती के तहत ईडब्ल्यूएस के 93, एससी के 150, एसटी के 10, ईबीसी के 168, बीसी के 112 और पिछड़ा वर्ग महिला के 28 पद भरे जाएंगे।
Also readBihar BEd Counselling 2025: बिहार बीएड राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, महत्वपूर्ण तिथियां जानें
बिहार एईडीओ आवेदन फॉर्म भरने के लिए सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग की नोटिस में कहा गया कि, बीपीएससी एईडीओ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध बिहार एईडीओ 2025 नोटिफिकेशन की जांच कर लेना चाहिए।
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा में 100-100 अंकों के लिए तीन पेपरों सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता का आयोजन किया जाएगा। सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके 27 अगस्त से बिहार एईडीओ वैकेंसी 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं: