Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 10:41 PM IST | 2 mins read
बिहार बीएड काउंसलिंग 2025 में सीट स्वीकृत उम्मीदवारों को सीट की पुष्टि के लिए 3,000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने आज यानी 22 अगस्त को बीएड संस्थानों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए बिहार बीएड राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार बीएड काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-Inmu.in पर जाकर बिहार बीएड राउंड 4 सीट मैट्रिक्स की जांच कर सकते हैं।
एलएनएमयू द्वारा कॉलेज के चयन/वरीयता में फेरबदल के लिए पोर्टल 23 से 25 अगस्त, 2025 तक खोला जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार अधिकतम दो कॉलेजों का चयन कर सकेंगे। राउंड 4 सीट अलॉटमेंट 2025 के बाद यदि रिक्त सीटें रहती हैं, तो बिहार बीएड 2025 राउंड 5 सीट आवंटन सूची 2 सितंबर को जारी की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, सीईटी बीएड 2025 में अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना होगा। वे अभ्यर्थी जिन्हें काउंसलिंग के पिछले राउंड में कॉलेज आवंटित किया गया था, वे काउंसलिंग के इस राउंड में भाग लेने के पात्र नहीं हैं।
बिहार बीएड एडमिशन 2025 के लिए 'केंद्रीकृत काउंसलिंग और नामांकन राउंड' में सीट आवंटित उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम में 3,000 रुपए का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा। आवंटित अभ्यर्थियों को शेड्यूल के अनुसार संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवार नीचे सारणी में बिहार बीएड केंद्रीकृत काउंसलिंग एवं एडमिशन राउंड 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथियां |
---|---|
पोर्टल biharcetbed-Inmu.in पर रिक्त सीटों का प्रदर्शन | 22 अगस्त, 2025 |
लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से पोर्टल पर कॉलेज चयन/प्राथमिकता को पुनः व्यवस्थित करें। अभ्यर्थी अधिकतम दो कॉलेजों का चयन प्राथमिकता क्रम के साथ कर सकते हैं। | 23 से 25 अगस्त, 2025 तक |
पंजीकृत नहीं किए गए अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण शुल्क का भुगतान करेंगे। वे अधिकतम दो कॉलेजों का चयन प्राथमिकता क्रम के साथ कर सकेंगे। | 23 से 25 अगस्त, 2025 तक |
लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से पोर्टल पर आवंटित कॉलेज/विभाग का प्रदर्शन किया जाएगा। | 27 अगस्त, 2025 |
ऑनलाइन मोड में 3000 रुपए (गैर-वापसी योग्य) के शुल्क का भुगतान, साथ ही उल्लिखित स्थान पर पेपर सत्यापन और प्रवेश | 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक |
लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से पोर्टल पर आवंटित कॉलेज/विभाग का प्रदर्शन (यदि सीटें रिक्त रहती हैं) | 2 सितंबर, 2025 |
ऑनलाइन मोड में 3000.00 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) के आंशिक शुल्क का भुगतान, साथ ही उल्लिखित स्थान पर पेपर सत्यापन और प्रवेश | 03, 04, 08 और 09 सितंबर, 2025 |