Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 08:02 PM IST | 2 mins read
एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी 2025 उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए शुल्क 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए कर दिया है।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 22 जुलाई को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा 2025 के लिए संभावित उत्तर कुंजी और उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। एसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की 2025 पर 25 अगस्त (शाम 6 बजे) तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है। चुनौती दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर उत्तर कुंजी की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 6, 7, 8 और 11 अगस्त को सीबीटी मोड में कराई गई थी।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और संभावित उत्तर-कुंजी अब उपलब्ध हैं और इन्हें आयोग की वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in के माध्यम से देखा जा सकता है। उम्मीदवार समय-सीमा के भीतर अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।”
एसएससी ने बताया कि, उत्तर कुंजी आपत्ति शुल्क 100 रुपए से घटाकर 50 रुपए कर दिया गया है। 25.08.2025 (शाम 6:00 बजे) के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: