Abhay Pratap Singh | January 29, 2026 | 03:37 PM IST | 1 min read
बीडीएल एमटी स्कोरकार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने विज्ञापन संख्या 2025-4 के अंतर्गत मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर बीडीएल मैनेजमेंट ट्रेनी रिजल्ट 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।
बीडीएल एमटी स्कोरकार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीडीएल एमटी रिजल्ट 2026 के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है, जिसे कैंडिडेट अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे विवरण की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं।
बीडीएल मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा में सफल कैंडिडेट चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी साक्षात्कार (इंटरव्यू) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण चरण आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
अभ्यर्थी बीडीएल मैनेजमेंट ट्रेनी स्कोरकार्ड 2026 में अपना नाम, रोल नंबर/पंजीकरण आईडी, सेक्शन-वाइज प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति (योग्य/अयोग्य) सहित अन्य विवरण जांच सकेंगे। बीडीएल एमटी 2025 परीक्षा 13 जनवरी, 2026 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 80 पदों को भरा जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बीडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बीडीएल एमटी रिजल्ट 2026 जांच सकते हैं: