Santosh Kumar | August 24, 2025 | 12:12 PM IST | 2 mins read
गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें इंजीनियरिंग साइंस (एक्सई) में शामिल एक नया सेक्शनल पेपर, एनर्जी साइंस (एक्सई-I) भी शामिल है।
नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 25 अगस्त से शुरू होने जा रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन लिंक गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पोर्टल, gate2026.iitg.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा। बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 6 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
गेट परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला, वाणिज्य, कला और मानविकी के साथ-साथ पीएसयू भर्तियों में मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।
गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें इंजीनियरिंग साइंस (एक्सई) में शामिल एक नया सेक्शनल पेपर, एनर्जी साइंस (एक्सई-I) भी शामिल है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी, गेट स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा।
उम्मीदवार आईआईटी गेट 2026 के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को जीओएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ एक खाता बनाना होगा।
इसके बाद, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, पसंदीदा परीक्षा पत्र (एक या दो पेपर) और परीक्षा केंद्र वरीयता भरनी होगी। पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर, डिग्री प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
इस वर्ष गेट 2026 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए प्रति पेपर शुल्क 2000 रुपये है, जबकि महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 1000 रुपये है।
विलंब शुल्क के साथ, यह शुल्क क्रमशः 2500 रुपये और 1500 रुपये होगा। यदि उम्मीदवार दो पेपर चुनते हैं, तो उन्हें दोगुना शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यह jeecup.admissions.nic.in पर 25 अगस्त 2025 तक सक्रिय रहेगी। जीकप राउंड 6 उन उम्मीदवारों के लिए अंतिम अवसर है जो यूपी के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश चाहते हैं।
Santosh Kumar