JNUSU Election 2025: 4 केंद्रीय पैनल पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन दाखिल, 25 अप्रैल को होगा मतदान

जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव समिति ने कहा, "स्कूल काउंसलर के पद के लिए 16 स्कूलों में 42 सीटों के लिए कुल 250 नामांकन प्राप्त हुए हैं।"

जेएनयूएसयू चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची आज (16 अप्रैल) दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। (इमेज-X/@JNU_official_50)

Press Trust of India | April 16, 2025 | 10:17 AM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव समिति को केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि 16 स्कूलों में 'स्कूल काउंसलर' पदों के लिए 250 छात्रों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव समिति के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 48, उपाध्यक्ष पद के लिए 41, महासचिव पद के लिए 42 और संयुक्त सचिव पद के लिए 34 नामांकन प्राप्त हुए।

इस प्रकार, केंद्रीय पैनल के लिए 165 उम्मीदवार मैदान में हैं। जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार (15 अप्रैल) को पूरी हो गई, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार है।

JNUSU Election 2025: अंतिम प्रत्याशी सूची 3 बजे होगी जारी

जेएनयूएसयू चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची आज (16 अप्रैल) दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी। समिति ने कहा, "स्कूल काउंसलर के पद के लिए 16 स्कूलों में 42 सीटों के लिए कुल 250 नामांकन प्राप्त हुए हैं।"

चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर पर 'जनरल बॉडी मीटिंग' (जीबीएम) होगी। 22 अप्रैल को विश्वविद्यालय स्तर पर जीबीएम होगी और 23 अप्रैल को अध्यक्षीय बहस होगी।

Also read JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित, 25 अप्रैल को होगा मतदान, जानें शेड्यूल

JNUSU Election Date 2025: 25 अप्रैल को दो सत्रों में मतदान

इसके बाद 24 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। 25 अप्रैल को दो सत्रों में मतदान होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।

इसके बाद दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद उसी रात 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके बाद 28 अप्रैल को मतगणना पूरी होने के बाद अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]