JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित, 25 अप्रैल को होगा मतदान, जानें शेड्यूल

Santosh Kumar | April 11, 2025 | 06:19 PM IST | 2 mins read

नामांकन दाखिल करने की तिथि 15 अप्रैल है और इस दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वैध नामांकनों की सूची 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए वैध नामांकनों की सूची 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी।(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2024-25 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 25 अप्रैल 2025 को दो चरणों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद उसी दिन रात 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और अंतिम परिणाम 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव प्रक्रिया 13 अप्रैल को अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ शुरू होगी। सूची में संशोधन की प्रक्रिया 14 अप्रैल को की जाएगी, जबकि उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र भी जारी किए जाएंगे।

जेएनयूएसयू नामांकन दाखिल करने की तिथि 15 अप्रैल है और इस दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे वैध नामांकनों की सूची जारी की जाएगी।

JNUSU Election 2025 Dates: जेएनयू छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल

चुनाव समिति ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में कोई भी बदलाव नामांकन दाखिल करने से पहले करना होगा। जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2024-25 का पूरा शेड्यूल नीचे दी गई तालिका में डेट, इवेंट और समय के साथ देखा जा सकता है-

तारीख

इवेंट

समय

13 अप्रैल

अस्थायी मतदाता सूची जारी होगी

-

14 अप्रैल

मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया

सुबह 9 बजे – शाम 5 बजे तक

14 अप्रैल

नामांकन फॉर्म मिलेंगे

दोपहर 2 बजे – शाम 5 बजे तक

15 अप्रैल

नामांकन फॉर्म जमा करना

सुबह 9:30 बजे – शाम 5 बजे तक

16 अप्रैल

सही नामांकनों की सूची जारी

सुबह 10 बजे तक

16 अप्रैल

नाम वापस लेने का समय

दोपहर 12 बजे – 2 बजे तक

16 अप्रैल

अंतिम प्रत्याशी सूची जारी

दोपहर 3 बजे

16 अप्रैल

प्रेस वार्ता और प्रचार स्थल का आवंटन

शाम 4 बजे

17 अप्रैल

स्कूल स्तर की जीबीएम (जनरल मीटिंग)

सुबह 10 बजे से

21 अप्रैल

स्कूल स्तर की जीबीएम

सुबह 10 बजे से

22 अप्रैल

विश्वविद्यालय स्तर की जीबीएम

सुबह 10 बजे से

23 अप्रैल

अध्यक्षीय बहस

रात 8 बजे से

24 अप्रैल

प्रचार निषेध दिवस

-

25 अप्रैल

मतदान

सुबह 9 से 1 बजे तक और दोपहर 2:30 – 5:30 बजे तक

25 अप्रैल

मतगणना (Counting)

रात 9 बजे से

28 अप्रैल

अंतिम परिणाम की घोषणा

-


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications