JMI Admission 2025: जामिया में एडमिशन रजिस्ट्रेशन की डेट 13 अप्रैल तक बढ़ी; आवेदन में सुधार की तिथि भी संशोधित

जेएमआई 2025 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेएमआई 2025 एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

आवेदन की बढ़ी हुई तिथि के संबंध में जेएमआई द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक)
आवेदन की बढ़ी हुई तिथि के संबंध में जेएमआई द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। (इमेज-आधिकारिक)

Santosh Kumar | April 11, 2025 | 05:54 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार जेएमआई के आधिकारिक पोर्टल admission.jmi.ac.in पर जाकर जामिया मिलिया में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बढ़ी हुई आवेदन तिथि के बारे में जेएमआई की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा प्रस्तावित सभी यूजी/पीजी/पीजी डिप्लोमा/एडवांस डिप्लोमा/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

यह निर्णय बड़ी संख्या में आवेदकों द्वारा अधिक समय की मांग को देखते हुए लिया गया है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जेएमआई का प्रवेश फॉर्म 14 से 15 अप्रैल, 2025 तक सुधार (संपादन) के लिए खुला रहेगा।

Also readWaqf Amendment Bill 2025: संसद में वक्फ विधेयक पास होने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बढ़ाई गई सुरक्षा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश प्रदान करता है। यूजी स्तर पर बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीएफए (एप्लाइड आर्ट) और बीपीटी जैसे पाठ्यक्रमों की मांग सबसे अधिक है।

पीजी एडमिशन के लिए एमए (समाजशास्त्र), एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) और एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट) प्रोग्राम की मांग है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी।

जेएमआई 2025 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेएमआई 2025 एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications