Waqf Amendment Bill 2025: संसद में वक्फ विधेयक पास होने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने पर जेएमआई समेत शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (स्त्रोत- एक्स/JMI)
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने पर जेएमआई समेत शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (स्त्रोत- एक्स/JMI)

Abhay Pratap Singh | April 4, 2025 | 11:46 AM IST

नई दिल्ली: संसद में वक्फ विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) पास होने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर जैसे संवेदनशील इलाकों और जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) समेत शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार (4 मार्च, 2025) को यह जानकारी दी है।

पीटीआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कई संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है तथा अतिरिक्त बलों को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी।”

संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक को अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद यह (वक्फ विधेयक 2025) वक्फ संपत्तियों को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने वाला कानून बन जाएगा। इसमें गैर-मुस्लिम सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।

Also readRajasthan: राजस्थान में विद्यार्थियों की गतिविधियों का आंकलन करने के लिए होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड तैयार

Waqf Amendment Bill Passed in Parliament: विपक्ष ने किया विरोध

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, “सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाकर पास कराया, यह उचित नहीं है। इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “लोकसभा में देर रात ये बिल पास हुआ तो इसके पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि विभिन्न दलों के विरोध के बाद भी मनमानी से ये बिल लाया गया। ये बिल किसी के लिए ठीक नहीं होगा।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, “भाजपा जब भी कोई नया बिल लाती है तो दरअसल वो अपनी नाकामी छुपाती है। भाजपा नोटबंदी, जीएसटी, मंदी, महंगाई, बेरोजगारी, बेकारी, भुखमरी, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी समस्याएं सुलझा नहीं पा रही है, इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए वक़्फ बिल लायी है।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications