JEE Main 2025 Toppers: पढ़ाई पर फोकस, फोन से दूरी; जेईई मेन में टॉप स्कोर करने वालों ने बताए अपने सक्सेस मंत्र
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 अभ्यर्थियों के परिणाम उनकी तस्वीरों, बायोमेट्रिक जानकारी या पहचान में विसंगतियों के कारण रोके गए हैं।
Santosh Kumar | April 20, 2025 | 12:33 PM IST
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में टॉप स्कोर करने वाले उम्मीदवारों ने फोन का उपयोग न करने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और तनाव और चिंता से बचने के लिए वैकल्पिक योजना अपनाने को अपनी सफलता का मंत्र बताया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के नतीजों में 24 उम्मीदवारों ने 100 अंक प्राप्त किए।
जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप करने वालों में राजस्थान से 7, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 3-3, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात से 2-2 तथा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र शामिल हैं। इनमें से दो छात्राएं हैं।
JEE Main 2025 Toppers: जेईई मेन टॉपर्स का सक्सेस मंत्र
ओडिशा के ओम प्रकाश बेहेरा ने बताया कि पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाई। उन्होंने कहा, "मैंने जरूरी चैप्टर पर फोकस किया और माता-पिता की सलाह पर बैकअप प्लान भी तैयार रखा ताकि तनाव न हो।"
राजस्थान के रजित गुप्ता भी टॉप स्कोरर में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9वीं क्लास से ही अपनी समझ को स्पष्ट रखने पर ध्यान दिया। उनके मुताबिक, स्पष्ट कॉन्सेप्ट से कठिन सवालों को भी हल किया जा सकता है।
Also read JEE Main Session 2 Cutoff Percentile: जेईई एडवांस्ड के लिए कैटेगरीवाइज कटऑफ परसेंटाइल जानें
JEE Mains 2025 Result: टॉपर्स में 21 छात्र सामान्य वर्ग से
जेईई मेन 2025 के टॉपर्स में 21 छात्र सामान्य वर्ग से हैं, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी से एक-एक छात्र हैं। टॉपर्स में दो महिलाएं हैं - पश्चिम बंगाल से देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश से साई मनोगाना गुथिकोंडा।
शीर्ष स्कोरर में राजस्थान से एमडी अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा और सक्षम जिंदल, दिल्ली से अर्चिस्मान नंदी (पश्चिम बंगाल), आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), हर्ष ए गुप्ता (तेलंगाना), आदि प्रकाश भागड़े (गुजरात), हर्ष झा और दक्ष शामिल हैं।
एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, एनटीए ‘स्कोर’ अंकों के प्रतिशत के समान नहीं, बल्कि सामान्यीकृत ‘स्कोर’ है। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्राप्त ‘स्कोर’ को 100 से 0 तक के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है।
Also read JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, जानें टॉपर्स, कटऑफ
JEE Main 2025 Session 2 Result: 23 उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए
जेईई (मेन) पेपर-I और पेपर-II के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इन अभ्यर्थियों के अलावा 23 अभ्यर्थियों के परिणाम उनकी तस्वीरों, बायोमेट्रिक विवरण या पहचान सत्यापन से संबंधित अन्य व्यक्तिगत जानकारी में विसंगतियों के कारण रोक दिए गए हैं।"
इन अभ्यर्थियों को अपने जेईई मेन 2025 परिणामों की घोषणा के लिए निर्दिष्ट तिथि के भीतर एनटीए को राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित अपनी तस्वीरों का वैध प्रमाण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इनपुट-पीटीआई
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ