JEE Main 2025 Toppers: पढ़ाई पर फोकस, फोन से दूरी; जेईई मेन में टॉप स्कोर करने वालों ने बताए अपने सक्सेस मंत्र
Santosh Kumar | April 20, 2025 | 12:33 PM IST | 2 mins read
एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 अभ्यर्थियों के परिणाम उनकी तस्वीरों, बायोमेट्रिक जानकारी या पहचान में विसंगतियों के कारण रोके गए हैं।
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में टॉप स्कोर करने वाले उम्मीदवारों ने फोन का उपयोग न करने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और तनाव और चिंता से बचने के लिए वैकल्पिक योजना अपनाने को अपनी सफलता का मंत्र बताया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के नतीजों में 24 उम्मीदवारों ने 100 अंक प्राप्त किए।
जेईई मेन 2025 परीक्षा में टॉप करने वालों में राजस्थान से 7, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से 3-3, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और गुजरात से 2-2 तथा कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र शामिल हैं। इनमें से दो छात्राएं हैं।
JEE Main 2025 Toppers: जेईई मेन टॉपर्स का सक्सेस मंत्र
ओडिशा के ओम प्रकाश बेहेरा ने बताया कि पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाई। उन्होंने कहा, "मैंने जरूरी चैप्टर पर फोकस किया और माता-पिता की सलाह पर बैकअप प्लान भी तैयार रखा ताकि तनाव न हो।"
राजस्थान के रजित गुप्ता भी टॉप स्कोरर में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9वीं क्लास से ही अपनी समझ को स्पष्ट रखने पर ध्यान दिया। उनके मुताबिक, स्पष्ट कॉन्सेप्ट से कठिन सवालों को भी हल किया जा सकता है।
Also read JEE Main Session 2 Cutoff Percentile: जेईई एडवांस्ड के लिए कैटेगरीवाइज कटऑफ परसेंटाइल जानें
JEE Mains 2025 Result: टॉपर्स में 21 छात्र सामान्य वर्ग से
जेईई मेन 2025 के टॉपर्स में 21 छात्र सामान्य वर्ग से हैं, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी से एक-एक छात्र हैं। टॉपर्स में दो महिलाएं हैं - पश्चिम बंगाल से देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश से साई मनोगाना गुथिकोंडा।
शीर्ष स्कोरर में राजस्थान से एमडी अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा और सक्षम जिंदल, दिल्ली से अर्चिस्मान नंदी (पश्चिम बंगाल), आयुष रवि चौधरी (महाराष्ट्र), कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), हर्ष ए गुप्ता (तेलंगाना), आदि प्रकाश भागड़े (गुजरात), हर्ष झा और दक्ष शामिल हैं।
एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, एनटीए ‘स्कोर’ अंकों के प्रतिशत के समान नहीं, बल्कि सामान्यीकृत ‘स्कोर’ है। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्राप्त ‘स्कोर’ को 100 से 0 तक के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है।
Also read JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, जानें टॉपर्स, कटऑफ
JEE Main 2025 Session 2 Result: 23 उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए
जेईई (मेन) पेपर-I और पेपर-II के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इन अभ्यर्थियों के अलावा 23 अभ्यर्थियों के परिणाम उनकी तस्वीरों, बायोमेट्रिक विवरण या पहचान सत्यापन से संबंधित अन्य व्यक्तिगत जानकारी में विसंगतियों के कारण रोक दिए गए हैं।"
इन अभ्यर्थियों को अपने जेईई मेन 2025 परिणामों की घोषणा के लिए निर्दिष्ट तिथि के भीतर एनटीए को राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित अपनी तस्वीरों का वैध प्रमाण उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इनपुट-पीटीआई
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट