बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन पटना और मुजफ्फरपुर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 14, 2025 | 06:27 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 14 जुलाई को असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी एई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 10:00 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, बीपीएससी सहायक अभियंता लिखित प्रतियोगी परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक है। पहली पाली में पेपर 1, 3, 5 और दूसरी पाली में पेपर 2, 4 और 6 आयोजित किए जाएंगे।
Also readBPSC AE Admit Card Live: बीपीएससी एई एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऑफिशियल वेबसाइट, परीक्षा तिथि जानें
कैंडिडेट एडमिट कार्ड में नाम, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा तिथि एवं समय और विषय जैसे विवरण जांच सकते हैं। बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन पटना और मुजफ्फरपुर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
बीपीएससी एई 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल वैध फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड, आदि) साथ में लाना होगा। साथ ही परीक्षार्थियों को बीपीएससी द्वारा जारी किए गए सभी परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: