JEE Main Result 2025: जेईई मेन्स में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 छात्रों में से 11 ने कोटा में की है तैयारी

ओडिशा के मूल निवासी ओम प्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए और अखिल भारतीय रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है।

जेईई मेन रिजल्ट में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले 24 टॉपर्स में से 11 छात्रों ने कोटा के कोचिंग सेंटर से तैयारी की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन रिजल्ट में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले 24 टॉपर्स में से 11 छात्रों ने कोटा के कोचिंग सेंटर से तैयारी की। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | April 20, 2025 | 11:37 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार (19 अप्रैल) को घोषित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के नतीजों में राजस्थान के कोटा शहर में तैयारी करने वाले कई छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोटा में तैयारी करने वाले छात्र ओम प्रकाश बेहरा ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा शहर में तैयारी करने वाले 34 छात्र टॉप 100 में शामिल हैं।

जेईई मेन रिजल्ट में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले 24 टॉपर्स में से 11 छात्रों ने कोटा के कोचिंग सेंटर से तैयारी की। बेहरा के साथ देवदत्त नाम के छात्र ने भी टॉप किया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद कोटा में खुशी और जश्न का माहौल है।

JEE Main Result 2025: कोटा के 34 छात्र टॉप 100 में शामिल

कई छात्रों, कोचिंग संचालकों और शिक्षकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान कुछ टॉपर्स और उनके अभिभावक भी मौजूद थे। एक नामी कोचिंग सेंटर के 31 छात्र और दूसरे कोचिंग सेंटर के 3 छात्र टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहे।

ओडिशा के मूल निवासी ओम प्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए और अखिल भारतीय रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। बेहरा ने अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान के संकाय के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Also readJEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, जानें टॉपर्स, कटऑफ

JEE Mains 2025 Topper: एआईआर 1 पाने वाले बेहरा ने क्या कहा?

बेहरा ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए सेल्फ स्टडी जरूरी है। मैंने हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। मैंने सवालों को हल करने पर ज्यादा ध्यान दिया। परीक्षा से कुछ दिन पहले मैंने दिमाग को तरोताजा करने के लिए पढ़ाई बंद कर दी।"

बता दें कि जेईई मेन 2025 में टॉप करने वाले ओम प्रकाश बेहरा की मां लेक्चरर की नौकरी छोड़कर करीब तीन साल से उनके साथ कोटा में रह रही थीं। बेहरा ने बताया कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है।

बेहरा के अलावा, कोटा के अन्य टॉपर्स में सक्षम जिंदल (ऑल इंडिया रैंक-10), अर्नब सिंह (एआईआर-11), रजित गुप्ता (एआईआर-16), मोहम्मद अनस (एआईआर-17) और लक्ष्य शर्मा (एआईआर-22) शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications