JEE Main Session 2 Cutoff Percentile: जेईई एडवांस्ड के लिए कैटेगरीवाइज कटऑफ परसेंटाइल जानें

जेईई मेन सत्र 2 के रिजल्ट में जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक होल्डर्स और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ शामिल है। जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल एटीए स्कोरक हासिल किया है।

जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल एटीए स्कोरक हासिल किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल एटीए स्कोरक हासिल किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 19, 2025 | 11:15 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। जेईई सेशन 2 रिजल्ट 2025 लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन सत्र 2 के रिजल्ट में जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक होल्डर्स और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ शामिल है। जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल एटीए स्कोरक हासिल किया है।

NTA Score to Percentile Calculator: टॉपर्स लिस्ट में दो छात्राएं शामिल

जेईई मेन 2025 परीक्षा में देवदत्ता माझी और साई मनोगना गुथिकोंडा दो अकेली छात्राएं टॉपर हैं। दोनों ने सत्र 1 में भी भाग लिया था। माझी JEE मेन 2025 (सत्र 1) में 99.99921 पर्सेंटाइल स्कोर करके पश्चिम बंगाल राज्य की टॉपर बनी थीं। आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा को 100 पर्सेंटाइल मिले।

JEE Mains Cutoff : कैटेगरीवाइज कटऑफ परसेंटाइल

कैटेगरी

परसेंटाइल

कैंडिडेट्स

अनारक्षित ऑल

100 से 93.1023262

97,321

अनारक्षित पीडब्ल्यूबीडी

93.0950208 से 0.0079349

3,950

इडब्ल्यूएस ऑल

93.0950208 से 80.3830119

25,009

ओबीसी ऑल

93.0950208 से 79.4313582

67,614

एससी ऑल

93.0950208 से 61.1526933

37,519

एसटी ऑल

93.0950208 से 47.9026465

18,823

JEE Main Toppers 2025 :100 परसेंटाइल वाले टॉपर्स

  • लक्ष्य शर्मा
  • कुशाग्र गुप्ता
  • हर्ष ए गुप्ता
  • एमडी अनस
  • आयुष सिंघल
  • अर्चिस्मान नंदी
  • देवदत्त माझी
  • आयुष रवि चौधरी
  • आदित प्रकाश भागड़े
  • दक्ष
  • हर्ष झा
  • राजित गुप्ता
  • श्रेयस लोहिया
  • सक्षम जिंदल
  • सौरव
  • वंगाला अजय रेड्डी
  • सानिध्य सराफ
  • विशद जैन
  • अर्णव सिंह
  • शिवेन विकास तोषनीवाल
  • कुशाग्र बैगाहा
  • साई मनोग्ना गुथिकोंडा
  • ओम प्रकाश बेहरा
  • बानी ब्रता माजी

Also read JEE Main 2025 Session 2 Result Live: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट, कटऑफ

How to Calculate Percentile in JEE: एनटीए स्कोर कैलकुलेशन

एनटीए स्कोर मल्टी सेशन पेपर्स में नॉर्मलाइज स्कोर होते हैं और एक सत्र में परीक्षा देने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं। प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है। एनटीए स्कोर प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं होता है।

JEE Mains Result Session 2 2025: बीआर्क-बीप्लानिंग रिजल्ट जल्द

एनटीए जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग का भी रिजल्ट जारी करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications