IIM Raipur News: आईआईएम रायपुर में एमबीए का नया सत्र शुरू, 14.5% छात्र आईआईटी, एनआईटी और टॉप संस्थानों से

Santosh Kumar | July 14, 2025 | 06:28 PM IST | 1 min read

आईआईएम रायपुर के इस वर्ष के एमबीए बैच में 55.5% छात्र इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं, जबकि 44.5% गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्रों से हैं।

2025-27 बैच के छात्र देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। (इमेज-आधिकारिक)
2025-27 बैच के छात्र देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: आईआईएम रायपुर ने 353 छात्रों के साथ अपना एमबीए 2025-27 बैच शुरू कर दिया है। नए शैक्षणिक सत्र की खास बात यह है कि इस बैच के 14% से अधिक छात्र देश के शीर्ष संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर और आईआईआईटी से पढ़े हैं। इनमें से 26 छात्र विशेष रूप से आईआईटी गुवाहाटी और एनआईटी तिरुचिरापल्ली जैसे प्रमुख तकनीकी संस्थानों से हैं।

संस्थान के बयान के अनुसार, आईआईएम रायपुर के इस वर्ष के एमबीए बैच में 55.5% छात्र इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं, जबकि 44.5% गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्रों जैसे वाणिज्य, विज्ञान, मानविकी, कानून, प्रबंधन, चिकित्सा और दंत चिकित्सा से हैं।

छात्र देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित से

2025-27 बैच के छात्र देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। छात्रों का औसत कार्य अनुभव लगभग 23 महीने का है। छात्रों ने सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, बीएफएसआई, खुदरा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है।

नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ की गई, जिसमें छात्रों को संस्थान की प्रक्रियाओं, शैक्षणिक अपेक्षाओं, प्लेसमेंट प्रक्रिया, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परिसर की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Also readIIM Lucknow News: आईआईएम लखनऊ ने ब्लेंडेड एमबीए प्रोग्राम किया लॉन्च, आवेदन की लास्ट डेट 18 अगस्त

संस्थान का मानना है कि छात्रों का पूर्व कार्य अनुभव उन्हें कक्षा में सीखने, केस स्टडी और समूह परियोजनाओं के दौरान बेहतर ढंग से सीखने में मदद करेगा। सत्र में नैतिक आचरण, परिसर की नीतियों और मानसिक स्वास्थ्य पर भी चर्चा हुई।

छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य, यौन उत्पीड़न की रोकथाम (पीओएसएच) और छात्रवृत्ति के अवसरों पर मॉड्यूल में भी भाग लिया, जो छात्र कल्याण और नियामक जागरूकता पर व्यापक ध्यान केंद्रित करने का संकेत देता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications