IIT Mumbai Placement 2024: आईआईटी मुंबई में इस वर्ष 36 प्रतिशत छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच के पंजीकृत छात्रों का पहली बार 100% प्लेसमेंट नहीं हुआ।
Abhay Pratap Singh | April 3, 2024 | 03:43 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान मुंबई (आईआईटी मुंबई) में इस वर्ष 36 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हुआ है। इसके अलावा पिछले वर्ष आईआईटी मुंबई के 32 प्रतिशत छात्रों को नौकरी नहीं मिली है। आईआईटी मुंबई प्लेसमेट 2024 का आयोजन मई माह तक किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी मुंबई प्लेसमेंट 2024 में रजिस्टर्ड 2000 छात्रों में से करीब 712 छात्रों का अभी तक प्लेसमेंट नहीं हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में प्लेसमेंट नहीं होने वाले छात्रों की संख्या में 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
आईआईटी मुंबई में पिछले वर्ष यानी 2023 में 2,209 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से सिर्फ 1,485 छात्रों को ही नौकरी मिली। बताया गया कि कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से कम संख्या में छात्रों का प्लेसमेंट होना काफी चिंता का विषय है।
Also read आईआईटी मंडी ने शैक्षणिक और शोध सहयोग के लिए सीएसवीटीयू भिलाई के साथ किया समझौता
अधिकारी ने कहा कि कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ब्रांच के पंजीकृत छात्रों की मांग सबसे अधिक होती है। ऐसा पहली बार है, जब पंजीकृत छात्रों का 100% प्लेसमेंट नहीं हुआ है। वहीं, प्लेसमेंट में शामिल हुई 380 कंपनियों में घरेलू कंपनियों की भागीदारी अधिक देखी गई।
रिपोर्ट्स में कहा गया कि पिछले वर्ष यानी दिसंबर 2023 में आईआईटी मुंबई के सिर्फ 22 छात्रों का 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था। वहीं, संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों में छात्रों की संख्या 85 बताई गई थी। हालाँकि, बाद में गलती सुधारते हुए आईआईटी मुंबई ने नोटिस जारी किया था।
आईआईटी मुंबई प्लेसमेंट पर मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्रेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि, “बेरोजगारी की बीमारी की चपेट में अब IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं। IIT मुंबई में पिछले वर्ष 32% और इस वर्ष 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका। देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का ये हाल है...।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें
- NTA Report: एनटीए ने परीक्षा में सुधार संबंधी रिपोर्ट की जारी, विशेषज्ञों की हाई लेवल कमेटी ने की सिफारिशें
- NEET PG 2024: एमबीबीएस के बाद सबसे अधिक मांग वाले टॉप 5 पीजी मेडिकल कोर्स; फीस और एलिजिबिलिटी जानें
- REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स
- JEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें
- Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है प्रवेश? जानें पात्रता, फीस और चयन प्रक्रिया की जानकारी
- JEE Main 2025: जेईई मेन स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग में प्रवेश देने वाले भारत के टॉप कॉलेज; शुल्क जानें
- CUET 2025: सीयूईटी परीक्षा दिशानिर्देश संशोधित; सीबीटी मोड में एग्जाम, यूजीसी ने घटाई पेपरों की संख्या
- CLAT 2025: सबसे कम फीस वाले टॉप 10 लॉ कॉलेज; एएमयू, बीएचयू और लखनऊ यूनिवर्सिटी भी शामिल