JNU News: जेएनयू के पुस्तकालय में ‘जातिवादी, महिला-विरोधी’ टिप्पणियां लिखने पर 2 पूर्व छात्र प्रतिबंधित

Press Trust of India | August 21, 2025 | 08:20 AM IST | 2 mins read

विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह “गंभीर घटना” है जो जेएनयू के समावेश, समानता और सद्भाव के मूल्यों के खिलाफ है।

जारी आदेश में दोनों पूर्व छात्रों को 'जातिवादी' टिप्पणी लिखने का दोषी पाया गया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जारी आदेश में दोनों पूर्व छात्रों को 'जातिवादी' टिप्पणी लिखने का दोषी पाया गया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने दो पूर्व छात्रों के परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दोनों पूर्व छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय के भीतर एक डेस्क पर जातिवादी और महिला-विरोधी अपशब्द लिखे थे। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह “गंभीर घटना” है जो जेएनयू के समावेश, समानता और सद्भाव के मूल्यों के खिलाफ है।

अधिसूचना में कहा गया है, "स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल पाए गए दो बाहरी/पूर्व छात्रों का तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।"

दोनों पूर्व छात्रों को 'जातिवादी' टिप्पणी लिखने का दोषी पाया गया। आदेश में यह भी कहा गया कि यदि कोई छात्र दोषी पाए दोनों छात्रों को परिसर में आश्रय देता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जातिवादी और महिला-विरोधी” टिप्पणियां

इससे पहले, जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने सोमवार को मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि पुस्तकालय की एक डेस्क पर “जातिवादी और महिला-विरोधी” टिप्पणियां लिखी गई हैं।

छात्र संघ ने इसे “घृणित जातिवाद का प्रदर्शन” बताते हुए जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की थी। जेएनयूएसयू ने पहले कहा था, "इस परिसर का छात्र समुदाय किसी भी परिस्थिति में इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा।"

Also readViksit Bharat: राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने आईआईएम, आईआईटी संस्थानों की संख्या बढ़ाने की मांग की

पुलिस की त्वरित कार्रवाई का स्वागत

जेएनयूएसयू ने कहा, "हम डॉ. भीमराव आंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय में डेस्क पर जातिवादी और महिला-विरोधी’ टिप्पणियां लिखने के लिए ज़िम्मेदार आरोपियों को हिरासत में लेने में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए छात्र समुदाय को बधाई देते हैं।"

छात्र संघ की ओर से जारी एक बयान में आगे कहा गया, "हम आश्वासन देते हैं कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके कृत्यों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है।"

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications