UP News: एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

Press Trust of India | December 11, 2025 | 10:34 PM IST | 2 mins read

मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार पूरा मामला फर्जी फोटो लगाकर नौकरी पाने का स्पष्ट हुआ है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित ‘राजीव गुप्ता’ 2022 में कार्डियोलॉजी में चिकित्सक के रूप में आये थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित ‘राजीव गुप्ता’ 2022 में कार्डियोलॉजी में चिकित्सक के रूप में आये थे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेज ललितपुर में पिछले तीन सालों से अपने बहनोई के नाम की एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाला डॉक्टर मां की मौत का बहाना करते हुए इस्तीफा देकर भाग खड़ा हुआ है। पूरा मामला फोटो बदलकर नौकरी करने को लेकर है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

पूरा मामला भाई बहन के बीच संपत्ति के विवाद के बाद सामने आया। मेडिकल कॉलेज ललितपुर के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि अमेरिका में रहने वाली डॉ सोनाली सिंह ने 10 अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि तालाबपुरा ललितपुर निवासी उनका भाई अभिनव सिंह कॉलेज में उनके पति राजीव गुप्ता के नाम पर डिग्री लगाकर ह्रदय रोग विशेषज्ञ की नौकरी कर रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित -

शुक्ला के अनुसार यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चयनित ‘राजीव गुप्ता’ 2022 में कार्डियोलॉजी में चिकित्सक के रूप में आये थे। सोनाली के प्रार्थना पत्र के बाद ‘डॉ राजीव गुप्ता’ द्वारा अपना दो लाइन का इस्तीफा सौंप दिया कि उनकी माता श्री का देहांत हो गया है और वह इस्तीफा दे रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभिनव सिंह ने 2013 में आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर घालमेल किया था।

आईआरएस में हुआ था चयन -

इसके अलावा जानकारी मिली है कि वह आईआईटी रुड़की से बीटेक करने के बाद आईआरएस में सिलेक्ट हुआ और फिर वहां से किसी कारणवश भाग कर यहां ललितपुर आ गया। इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और अब तक ‘डॉक्टर’ द्वारा लिए गए वेतन आदि अन्य राशि की वसूली भी की जाएगी। इस संबंध में ‘नेशनल हेल्थ मिशन’ को भी शिकायत की जा रही है।

Also readCivil Services Exam: सिविल सेवाओं में महिलाओं की हिस्सेदारी पांच वर्षों में बढ़कर 35% हुई - सरकारी आंकड़े

इस घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रशासन को दे दी गई है । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि बुधवार को मिली शिकायत के अनुसार पूरा मामला फर्जी फोटो लगाकर नौकरी पाने का स्पष्ट हुआ है। डॉक्टर सोनाली सिंह के अनुसार उनके भाई का नाम अभिनव सिंह है और वह अपनी बहनोई राजीव गुप्ता के नाम की डिग्री लगाकर यहां ‘राजीव’ नाम से नौकरी कर रहे थे।

संपत्ति विवाद के बाद बहन ने की शिकायत -

फिलहाल उपरोक्त संविदा चिकित्सक इस्तीफा देकर भागा हुआ हैं। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। जांच उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी । दूसरी ओर, ऐसी चर्चा है कि भाई-बहन के बीच मध्यप्रदेश के खुरई, सागर इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद बहन ने यहां शिकायत की।

सोनाली सिंह को यह भी आशंका रही होगी कि भाई के कारण उनके पति की डिग्री भी खतरे में न पड़ जाए। फिलहाल आज बृहस्पतिवार देर शाम तक इस्तीफा देकर भागे हुए डॉक्टर का कुछ पता नहीं चल सका है।इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा भी जांच की जा रही है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications