Press Trust of India | December 8, 2025 | 05:01 PM IST | 1 min read
एबीवीपी ने कहा, छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर हमने केंद्र सरकार से मांग की है और हम राज्य सरकार से भी यही मांग करते हैं।

इंदौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने 8 दिसंबर को मांग करते हुए कहा कि देश के हर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव कराए जाने चाहिए। आगे कहा कि स्टूडेंट यूनियन चुनाव के माध्यम से इन शैक्षणिक परिसरों के जरिये नया नेतृत्व उभर कर सामने आएगा।
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश भर के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए। हमने इस सिलसिले में केंद्र सरकार से मांग की है और हम राज्य सरकार से भी यही मांग करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव कराए जाने से शैक्षणिक परिसरों के जरिये नया नेतृत्व उभरेगा और समाज को इसका फायदा होगा।
सोलंकी ने कहा, ‘‘कुछ सरकारों को लगता है कि छात्रसंघ चुनावों के चलते शैक्षणिक परिसरों का वातावरण प्रभावित हो सकता है और अप्रिय घटनाएं होने पर अराजकता फैल सकती है, लेकिन हमारा कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को इंतजाम करने चाहिए।’’
Also readयौन शोषण मामलों पर रोक लगाने के लिए स्कूलों में ‘सुरक्षित बचपन’ पाठ्यक्रम की आवश्यकता - भाजपा सांसद
एबीवीपी महामंत्री ने कहा कि जब दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव कराए जा रहे हैं, तो मध्यप्रदेश में प्रशासन यह चुनाव कराने में खुद को ‘असफल’ क्यों महसूस करता है।
उन्होंने कहा,‘‘हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश में 2026 के दौरान किसी भी तरह से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए।’’
सोलंकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए आवश्यक कदम है और अभाविप इस विषय में लोगों को जागरूक कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि करीब 77 लाख सदस्यों वाली अभाविप ‘वंदे मातरम्’ को 150 साल पूरे होने पर देश के हर शैक्षणिक परिसर में राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गान का कार्यक्रम आयोजित करेगी।