DRDO Recruitment 2025: डीआरडीओ में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्नीशियन-ए के 764 पदों पर निकली भर्ती

Abhay Pratap Singh | December 8, 2025 | 04:23 PM IST | 2 mins read

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: चयनित कैंडिडेट को एसटीए-बी पद के लिए 35400 से 112400 रुपये तक और टेक-ए पद के लिए 19900 से 63200 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विज्ञापन संख्या CEPTAM-11 के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (STA-B) और टेक्नीशियन-ए (Tech-A) के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर 9 दिसंबर से डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, टेक-ए पदों के लिए आवेदक कक्षा 10 पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। एसटीए-बी के लिए अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग या साइंस में डिप्लोमा/ बीएससी हो। उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को शुल्क में छूट है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 764 पद भरे जाएंगे, जिसमें एसटीए-बी के 561 पद और टेक-ए के 203 पद शामिल हैं।

Also readBTSC Vacancy 2025: बिहार में वर्क इंस्पेक्टर, डेंटल हाइजीनिस्ट और एचएम के 1907 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

आधिकारिक नोटिस में कहा गया, विस्तृत विज्ञापन डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार जल्द ही पात्रता मानदंड, आवश्यक योग्यताएं, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और आवेदन लिंक की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।”

डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती चयन प्रक्रिया में दो चरण टियर-1 और टियर-2 शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को एसटीए-बी पद के लिए लेवल-6 के तहत 35400-112400 रुपये तक और टेक-ए के लिए लेवल-2 के तहत 19900-63200 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती अधिसूचना जांच सकते हैं।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध DRDO CEPTAM 11 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications