Abhay Pratap Singh | December 8, 2025 | 03:26 PM IST | 2 mins read
सीजी व्यापम मॉडल आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 9 दिसंबर को कॉपी होल्डर, प्लेट मेकर और जूनियर रीडर सहित अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा (MLG125) की मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर चुनौतियां दर्ज करा सकते हैं।
सीजी व्यापम मॉडल आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से 4 दिसंबर, 2025 को मॉडल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा- आपत्ति 09/12/2025 को दोपहर 3:00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर चुनौतियां दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर उठाई गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।”
मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। समय-सीमा के बाद पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे और बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा।
सीजी व्यापम द्वारा मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत कॉपी होल्डर, प्लेट मेकर, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल मशीन ऑपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर, ट्रेसर / रिटेचर / पेस्टर, जूनियर रीडर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट छत्तीसगढ़ व्यापम मॉडल उत्तर पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं: