CG Group 3 Recruitment 2025: सीजी डीटीपी ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

Abhay Pratap Singh | December 6, 2025 | 10:52 AM IST | 2 mins read

छत्तीसगढ़ सीजी डीटीपी ऑपरेटर एंड ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

सीजी व्यापम डीटीपी ऑपरेटर एंड ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 1 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी।
सीजी व्यापम डीटीपी ऑपरेटर एंड ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 1 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत समूह-3 डीटीपी ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के पदों पर भर्ती 2025 (MII125) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। डीटीपी ऑपरेटर के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

CG Vyapam DTP Operator, Graphics Art Designer Recruitment 2025: पात्रता

डीटीपी ऑपरेटर -

  • अभ्यर्थी हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • हिंदी एवं अंग्रेजी के की-बोर्ड पर कार्य करने में दक्षता होनी चाहिए।
  • आठ घंटे में टेबुलर मेटर के ए-4 साइज के 10 पेज एवं सालिड रनिंग मेंटर के 20 पेज कंपोज करने की क्षमता हो।
  • पेज मेकर,फोटोशॉप, एमएस वर्ल्ड पर कार्य कारने की दक्षता होनी चाहिए । डीटीपी ऑपरेटर का कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर -

  • कैंडिडेट हायर सेकेडरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • फाईन आर्ट में डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए।
  • कोरल ड्रा, पेजमेकर एवं फोटोशॉप का प्रायोगिक ज्ञान आवश्यक है।
  • किसी बड़ी प्रकाशन संस्था में (जिसमें विभिन्न प्रकार के बहुरंगी कार्य किये जाते हैं) में हाथ से अथवा कंप्यूटर से डिजाइन बनाने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Also readCG Vyapam Answer Key 2025: कॉपी होल्डर, जूनियर रीडर सहित अन्य पदों के लिए मॉडल आंसर की जारी, आपत्तियां उठाएं

सीजी व्यापम डीपीडी ऑपरेटर एवं ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने सामान्य वाले उम्मीदवारों को 350 रुपये, ओबीसी को 250 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए पर विजिट कर सकते हैं।

CG Vyapam Group 3 Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में सीजी व्यापम डीपीडी ऑपरेटर भर्ती 2025 और सीजी व्यापम ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीतिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू5 दिसंबर, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 दिसंबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
त्रुटि सुधार30 दिसंबर, 2025 से 1 जनवरी, 2026 तक (शाम 5:00 बजे)
परीक्षा की संभावित तिथि1 मार्च, 2025
परीक्षा का समयसुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
एडमिट कार्ड23 फरवरी, 2026
परीक्षा केंद्ररायपुर

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications