Abhay Pratap Singh | December 9, 2025 | 09:08 PM IST | 2 mins read
मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (MMS) प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स को प्रबंधन के मुख्य विषयों जैसे माइक्रोइकोनॉमिक्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन, वित्त, मानव संसाधन और रणनीतिक प्रबंधन में विशेषज्ञता विकसित करने में सक्षम बनाता है।

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (IIM Indore) ने कार्यरत पेशेवरों के लिए अपने दो वर्षीय मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (MMS) प्रोग्राम के तीसरे बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह लाइव ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम मार्च 2026 से मार्च 2028 तक चलेगा, जो मिड-करियर लीडर्स को एडवांस्ड जनरल मैनेजमेंट क्षमताएं, रणनीतिक दृष्टिकोण और कठिन व्यावसायिक वातावरण में काम करने के लिए तैयार करता है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आईआईएम इंदौर के एमएमएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों (आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री हो। इसके अलावा कम से कम दो वर्ष का पूर्णकालिक कार्य अनुभव और CAT, GMAT, GRE या IIM-EAT में वैध स्कोर अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार भी शामिल है।
मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कार्यक्रम पेशेवरों को प्रबंधन के मुख्य विषयों जैसे माइक्रोइकोनॉमिक्स, मार्केटिंग, ऑपरेशन, वित्त, मानव संसाधन और रणनीतिक प्रबंधन में विशेषज्ञता विकसित करने में सक्षम बनाता है। इंटरैक्टिव लर्निंग और कुल 16 दिनों की तीन ऑन-कैंपस इमर्शन के माध्यम से डेटा-आधारित निर्णय-क्षमता, जिम्मेदार नेतृत्व, नैतिक विवेक और वैश्विक व्यावसायिक जटिलताओं को समझने की योग्यता विकसित करते हैं।
कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो हिमांशु राय ने कहा, “कार्यरत पेशेवरों के लिए दो वर्षीय ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम आईआईएम इंदौर की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम ऐसे लीडर्स को तैयार करें जो जटिलताओं और बदलावों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कठोर अकादमिक ढांचे और व्यावहारिक अनुभवों के संयोजन के माध्यम से हम प्रतिभागियों को आलोचनात्मक सोच विकसित करने, फैसले लेने की क्षमता बढ़ाने में सक्षम बनाते हैं।”
टाइम्सप्रो के बिजनेस हेड - एग्जिक्यूटिव एजुकेशन श्रीधर नागराजाचार ने कहा, “लाइव ऑनलाइन कक्षाओं को कैंपस पर होने वाले इमर्सिव सेशंस और उद्योग-आधारित दृष्टिकोण के साथ जोड़कर यह कार्यक्रम पेशेवरों को उन्नत प्रबंधन सोच को अपने दैनिक निर्णय में शामिल करने में सक्षम बनाता है। यह उन्हें जटिल और बहु-हितधारक परिस्थितियों का नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाता है, जिससे न केवल अपने करियर को आगे बढ़ा सकें, बल्कि अपने संगठनों के दीर्घकालिक लक्ष्यों को भी साकार कर सकें।”
आईआईएम इंदौर के एमएमएस कार्यक्रम में लाइव ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से लेक्चर, इंटरैक्टिव वर्कशॉप, समूह चर्चा, क्विज़, सिमुलेशन, व्यावहारिक गतिविधियां, टेस्ट और असाइनमेंट शामिल हैं। टाइम्सप्रो द्वारा इन सत्रों का संचालन अपने अत्याधुनिक इंटरैक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) मोड में किया जाएगा।