Abhay Pratap Singh | August 21, 2025 | 12:50 PM IST | 2 mins read
पंजाब एंड सिंघ बैंक एलबीओ भर्ती 2025 नोटिफिकेशन punjabandsindbank.co.in/content/recruitment पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।
नई दिल्ली: पंजाब एंड सिंघ बैंक (PSB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए पीएसबी एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर शुरू कर दी गई है।
पंजाब एंड सिंघ बैंक एलबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने, फॉर्म में सुधार करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 4 सितंबर तय की गई है। पीएसबी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए तथा रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपए शुल्क देना होगा।
पीएसबी एलबीओ एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (यूजी) की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिसर कैडर में 18 महीने या उससे अधिक का नियमित आधार पर कार्य अनुभव अनिवार्य है।
Also readLIC Recruitment 2025: एलआईसी भर्ती अधिसूचना एएओ, एई के 841 पदों के लिए जारी, 8 सितंबर तक करें आवेदन
पंजाब एंड सिंघ बैंक भर्ती के लिए आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अथवा उम्मीदवार का जन्म 02.08.1995 से पहले और 01.08.2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
पंजाब एंड सिंघ बैंक में इस भर्ती अभियान के माध्यम से लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 750 पदों को भरा जाएगा। पीएसबी एलबीओ चयन प्रक्रिया में रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल मेरिट लिस्ट, प्रोफिसिएंसी इन लोकल लैंग्वेज और फाइनल सिलेक्शन चरण को शामिल किया गया है। अधिक जानकारी के लिए पीएसबी एलबीओ अधिसूचना 2025 जांच सकते हैं।
उम्मीवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके पीएसबी एलबीओ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं: