UPSC CDS 2 Result 2025: यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 9085 कैंडिडेट SSB इंटरव्यू के लिए चयनित

Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 09:10 PM IST | 2 mins read

​यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2025 में रोल नंबर और योग्य आवेदकों के नाम शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2025 में रोल नंबर और योग्य आवेदकों के नाम शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 अक्टूबर को संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 2 परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं। सीडीएस 2 परीक्षा 2025 में कुल 9,085 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए हैं। इन उम्मीदवारों को अब रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित साक्षात्कार राउंड में शामिल होना होगा।

नोटिस के अनुसार, “जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और सेना (IMA/OTA) को अपनी पहली पसंद चुना है, उन्हें भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा, ताकि उन्हें SSB साक्षात्कार के लिए कॉल-अप सूचना प्राप्त हो सके। जिन उम्मीदवारों ने पहले पंजीकरण कर लिया है, उन्हें दोबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।”

Also readSEBI Grade A Recruitment 2025: सेबी ग्रेड A भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 30 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

आयोग ने बताया कि, उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम (ओटीए कोर्स के लिए एसएसबी इंटरव्यू समाप्त होने के बाद) जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी और यह 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर विजिट करें।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा भारतीय सशस्त्र बलों (सेना, नौसेना और वायु सेना) में अधिकारी स्तर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। सीडीएस 2 परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 453 पदों को भरा जाएगा।

UPSC CDS 2 Result 2025 Out: सीडीएस रिजल्ट डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • “UPSC CDS 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सफल कैंडिडेट के रोल नंबर शामिल होंगे।
  • Ctrl + F की सहायता से उम्मीदवार अपना नाम व रोल नंबर जांचें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications